रमसगरी तालाब में लबालब भरा पानी जल विभाग अध्यक्ष, पीडब्ल्यूडी विभाग अध्यक्ष व पार्षद ने किया निरीक्षण

159

महापौर विजय देवांगन की कार्यशैली को सराहा

धमतरी। शहर के हृदय स्थल में स्थित रमसगरी तालाब में लबालब पानी भरने के साथ ही नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। सोमवार को जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,पीडब्ल्यूडी विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्षद दीपक सोनकर व वार्डवासियों ने निरीक्षण किया। इन्होंने महापौर विजय देवांगन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि शहर के तालाबो को भरने के लिए निगम ने बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम किया, कच्ची नाली का निर्माण होने से पानी सीधा तालाबों में पहुंच रहा है।

पूर्व में देखा जाता था कि बारिश का पानी व्यर्थ बह जाता था और बारिश के दिनों में भी तालाब लबालब नहीं भर पाते थे। अब तालाबो में पर्याप्त पानी रहने से भूमि का जलस्तर बना रहेगा, निस्तारी के लिए तालाबो का उपयोग किया जा सकेगा।