
गार्डन को तत्काल बंद करने की मांग
धमतरी |रमसगरी तालाब स्थित गार्डन के भीतर बना पाथवे जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस समस्या को देखते हुए निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा रमसागरी गार्डन पहुंचे और पाथवे का निरीक्षण किया | उन्होंने कहा कि गार्डन को घूमने के लिए तत्काल बंद करना चाहिए क्योंकि पाथवे धसकने लगा है कभी भी जनहानि हो सकती है| तालाब में पानी आने के कारण चारों तरफ से बाउंड्री गिर रही है | अधिकारी तत्काल इस ओर ध्यान दे अन्यथा जनहानि होने की पूरी आशंका है | वहीं भाजपा पार्षद दल द्वारा निरीक्षण किया गया | इस सम्बन्ध में निगम आयुक्त से चर्चा की गयी|