रत्नाबांधा चौक से हाउसिंग बोर्ड मोड़ तक 19 दुकानदारों पर निगम की कार्रवाई, 5700 रुपए जुर्माना

8

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगम की स्वच्छता टीम ने रत्नाबांधा चौक से हाउसिंग बोर्ड मोड़ तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने गंदगी फैलाए जाने तथा निर्धारित स्थान पर कचरा न डालने की शिकायतें पाई गईं।
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर निगम टीम ने 19 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की और उनसे कुल 5700 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान दुकानदारों को भविष्य में गंदगी न फैलाने और अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी समझाइश दी गई कि कचरा हमेशा निगम के कचरा वाहन में ही डालें तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट किया है कि शहर की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। यदि व्यापारी एवं नागरिक निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। निगम द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे शहर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में निगम का सहयोग करें और अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण निर्मित करने में सहभागी बनें।