
धमतरी | धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधियों ने रंजना साहू का पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ज्योति साहू ने कहा कि रंजना साहू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनना न केवल धमतरी के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है। श्रीमती ज्योति साहू ने आशा जताई कि रंजना साहू अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी। श्रीमती रंजना साहू ने आमदी से उपस्थित सभी गणमान्य जनों का बधाई देने के लिए आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत आमदी के विकास के लिए संकल्पित होकर नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोमल यादव, पूर्व नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, प्रेम शंकर साहू, उमानंद कुंभकार सभापति, सुनीता साहू सभापति, जागेश्वर नेताम सभापति, किरण साहू, पार्षद त्रिभुवन मटियारा पार्षद, नारायण मटियारा पार्षद, छबलु पार्षद, संतोषी साहू पार्षद, खिलेंद्र साहू, कृपाल साहू, श्रीमती अंजलि साहू सहित पार्षदगण एवं भाजपा वरिष्ठ जन बधाई देने पहुंचे।