रंजना साहू के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव के नेतृत्व में यादव समाज पहुंचे बधाई देने

5

रंजना साहू के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव के नेतृत्व में यादव समाज पहुंचे बधाई देने, रंजना साहू ने जताया आभार, कहा- “यह सेवा का नया अवसर है”

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाल ही में घोषित नई प्रदेश कार्यकारिणी में धमतरी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पार्टी नेतृत्व ने यह दायित्व उन्हें उनकी संगठनात्मक क्षमता, जनसेवा में सक्रिय भूमिका और समर्पण को देखते हुए प्रदान किया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद यादव समाज की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं व बधाई प्रकट किया गया। यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगत यादव के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमती रंजना साहू के निज निवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर श्री भगत यादव ने कहा कि रंजना साहू जैसी कर्मठ और जमीनी नेता को पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी देना गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी और प्रदेश में भाजपा और अधिक सशक्त रूप में उभरेगी। श्रीमती रंजना साहू ने यादव समाज के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी केवल पद नहीं, बल्कि एक अवसर है जनता की सेवा को और अधिक व्यापक स्तर पर पहुंचाने का। उन्होंने यह भी कहा कि सभी समाजों के सहयोग से ही पार्टी और समाज दोनों का समुचित विकास संभव है। इस मौके पर यादव समाज जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव, जनपद सदस्य अनीता यादव, राम अवतार यादव, बाबूलाल, धनेश्वरी यादव, मुकेश यादव, हरी लाल यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, अजय यादव, मनीष यादव, जोहन सिंह यादव, दादू लाल यादव, जगदेव यादव, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, धनेश्वर यादव, बालमुकुंद यादव, राम यादव, संकेत यादव, यश यादव, गेंदु राम यादव, हरीश यादव सहित यादव समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।