
बाइक टै्रकिंग में धमतरी, रायपुर, दुर्ग जिले के 60 से अधिक लोग हुए शामिल
धमतरी । धमतरी जिले के अंतिम छोर डुबान एरिया में बसे ग्राम सटीयारा में स्थित भारत माता मंदिर जिसे लोग गांधी मंदिर के नाम से भी जानते हैं, वहां यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रैक किया। आसपास की हरियाली देखकर लोग अभिभूत हुए एवं जल क्रीड़ा का आनंद लिया। कार्यक्रम में धमतरी, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कुरूद इत्यादि शहरों के 60 लोग शामिल हुए। यह एक बाइक ट्रैकिंग थी जिसमें 3 साल की बच्ची से लेकर 72 साल तक के ट्रैकर्स शामिल हुए। संस्था के चेयरमैन हुकुम चंद जैन ने बताया कि यूथ हॉस्टल हमेशा से ही साहसिक ट्रैकिंग गतिविधियां करवाता रहा है, जिसका उन्हें ना सिर्फ धमतरी अपितु आसपास के शहरों के ट्रैकर्स से भी अच्छा प्रतिसाद मिलता है। संस्था के अध्यक्ष रमेश देव ने बताया कि यूथ हॉस्टल के माध्यम से लोग दुर्गम स्थानों पर भी पहुंच पाते हैं। लोगों को प्रकृति से जोडऩा ही यूथ हॉस्टल्स का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम में डॉ भूपेंद्र सोनी, डॉ. भूपेन्द्र साहू और मनीष चंद्राकर ने गायन प्रस्तुत कर समा ही बांध दिया। भागम-भाग जिंदगी के बीच पहाड़ी और दुर्गम स्थलों में पहुंचकर लोगों ने प्रकृति के करीब पहुंचकर जीवन का आनंद लिया। एपीसी धनंजय सोनकर के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रैकिंग में अध्यक्ष रमेश देव, उपाध्यक्ष विश्वेष कोटवानी, कोषाध्यक्ष व्यंकटेश साहू, योगेश गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता, राहुल गुप्ता, नंदिनी सोनकर, उर्सिता सोनकर, वैदिक सोनकर, दीपमाला साहू, नवीन साहू, तेजप्रकाश रिगरी, किरण साहू, हेमंत डेकाटे, विवेक साहू, काजल मुंजवानी, सुरेंद्र मुंजवानी, आकाश चंद्राकर, नीरज शुक्ला, रोहित चैनवानी, मनीष पटवा, शुभ पटवा, राजकुमारी साहू, अभय साहू, हर्ष साहू, संतोष गुप्ता, पूनम गुप्ता, दिव्य गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता, पुखराज साहू, डॉ शेषनारायण चंद्राकर, डॉ कृति महावर, भव्य महावर, आद्या महावर, रवि कृष्णानी, संजय चंद्राकर, मंजू चंद्राकर, सौरभ गजेंद्र, नीलिमा गजेंद्र, बीरबल साहू, तोषनी साहू, सिद्धार्थ साहू, डॉ शक्ति वर्मा,गीता सिन्हा, ख्याति सिन्हा, शंकर दास, आशीष बंजरे, आकाश अंदानी, लिगेंद्र वर्मा, अथर्व वर्मा, हरदेव सिंग गिल, मंजीत सिंह गिल, बबीता नायक, हिमांशु नायक, के साहू, डॉ प्रीति वर्मा, अभिजीत सिंह, अनिल नंदनवार आदि शामिल हुए।
पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास की संभावना
भारत माता मंदिर में मौजूद ग्राम भिड़ावर निवासी शिवराम साहू ने बताया कि यहां पर जो मंदिर में मूर्ति लगी है, वह धन्नू ठाकुर की है। जो लोगों के कष्ट का निवारण करते थे। आगे उनके पुत्र भी यही काम करते थे। पेपर चढ़ाने के महत्व को उन्होंने बताया कि धन्नू ठाकुर हमेशा कहा करते थे कि जैसे अयोध्या में घोड़ा सुबह 4 बजे निकल जाता था, वैसे ही पेपर भी सुबह बंटता है। पहले लोग सिर्फ नवभारत चढ़ाते थे। अब सभी पेपर चढ़ाते हैं। शिवराम ने बताया कि इस क्षेत्र को विकसित करना चाहिए। पानी की कोई सुविधा नहीं है। तत्कालीन विधायक रंजना साहू ने शेड का निर्माण करवाया था। अभी विधायक ओंकार साहू से आने-जाने के लिए सीढिय़ों की मांग की गई है। 2021 में यहां भारत माता मंदिर का निर्माण किया गया है। यहां जानवर नहीं आते हैं।