
धमतरी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामू रोहरा महापौर धमतरी नगर निगम रहे। संस्था विगत कई सालों से पर्यावरण संरक्षण पर्यावरण संतुलन के लिए कार्य सतत रूप से करते आ रही है। महापौर श्री रामू रोहरा ने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि धमतरी शहर के विकास के लिए यूथ हॉस्टल जैसी संस्थाओं का स्वतः संज्ञान ले कर कार्य करना जरूरी है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री डॉक्टर अनंत दीक्षित ने बताया कि पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी क्यों आवश्यकता है।मानवी व्यवहार में परिवर्तन एवं प्रकृति के दुरुपयोग की वजह से आज प्रकृति को संरक्षण की आवश्यकता पड़ी है। संस्था के वरिष्ठ एवं चेयरमैन हुकुमचंद जैन ने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ वृक्षों को संभालना भी बहुत जरूरी होता है। रमेश देव एवं मनीष चंद्राकर ने यूथ हॉस्टल के कार्यों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डॉ भूपेंद्र साहू और आभार प्रदर्शन सचिव सुबोध महावर ने किया। संस्था द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर जनजागृती के लिए स्लोगन युक्त पोस्टर्स लगाए गए। कार्यक्रम में संस्था से चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, धनंजय सोनकर, व्यंकटेश साहू ,काजल मुंजवानी, कमलेश कोठारी ,रोहिताश मिश्रा, प्रोफेसर पी. सी. चौधरी, डॉ.अमर साहू ,शकुंतला साहू ,सुषमा नंदा ,एकता सिंह, गीता सिन्हा ,परविंदर कौर गिल, सुदर्शन गुप्ता, मितेश जैन, वृक्ष रक्षक श्री शत्रुघ्न पांडे, भव्य महावर, वैदिक सोनकर, अभय साहू उपस्थित रहे।






