
धमतरी | युवा स्टार सेवा समिति खरतुली के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान 2026 प्राप्त होने के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने समिति को राज्य स्तर का सम्मान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
भेंट के दौरान समिति द्वारा विगत वर्षों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं भविष्य की कार्ययोजना को लेकर सार्थक चर्चा हुई। श्रीमती साहू ने युवाओं द्वारा समाजहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, माय भारत छत्तीसगढ़ के उपनिदेशक श्री नितिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों में युवा स्टार सेवा समिति द्वारा दस प्रमुख बिंदुओं पर निरंतर कार्य किया गया है, जिनमें नशामुक्ति, बालिका शिक्षा, स्वरोजगार, खेल, स्वच्छता, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, माहवारी स्वच्छता, रक्तदान एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। इन्हीं उल्लेखनीय कार्यों के चलते समिति को राज्य का पहला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर माय भारत धमतरी से श्री भूपेन्द्र दास, श्री वेदप्रकाश सिन्हा, संकेत कुमार सहित युवा स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हिरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश साहू, संरक्षक श्री योगेश्वर सिन्हा, श्री मनीष सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






