Home Latest युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पीजी कोर्स की मांग करने पर छात्रा...

युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पीजी कोर्स की मांग करने पर छात्रा हुई सम्मानित

जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महापौर, वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान

धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जूनेजा इन्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। युवाओं ने सीएम भूपेश बघेल के सामने नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण पर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान सीएम ने युवाओं की समस्या भी सुनी और उनके निदान का भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए मौके पर ही उनकी विभिन्न मांगों पर की कई अहम घोषणाएं की. जिसमे धमतरी जिला के शासकीय कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स प्रारंभ करने की घोषणा जिले के छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण रही. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डाकबंगला वार्ड निवासी कन्या महाविद्यालय धमतरी में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा सृष्टि दुबे पिता दीपक दुबे, माता शोभा दुबे ने कन्या विद्यालय धमतरी में पीजी कोर्स प्रारंभ करने की मांग की थी. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम,एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया सहित जनप्रतिनिधियों वार्ड वासियों के द्वारा उनके निवास स्थान पहुँच पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया. सुश्री सृष्टि दुबे ने भेंट मुलाकात के अपने अनुभव को साझा किया |

जिला अध्यक्ष लोहाना ने कहा कि हमारे युवा और छात्र देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार हैं। हमारे मुखिया भुपेश बघेल जी के नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है, बल्कि वे बदलाव के भागीदार भी बन रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ ने जो बदलाव देखा है, उसका आत्मविश्वास रायपुर संभाग के छात्रों और युवाओं की आंखों में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिखा।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह नवा छत्तीसगढ़ है, जहां युवा सपनों को देखने और उन्हें साकार करने के लिए स्वतंत्र है।भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि कुछ घोषणाएं तुरंत हो गई है, कुछ आने वाले समय में पूरी होगी। युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में भुपेश सरकार लगातार उत्कृष्ट काम कर रही है।
इस दौरान अरिहंत कॉलोनी से अशोक वाधवानी ,संतोष चिखलीकर,बृजलाल चुभवानी, कोमल यादव,सोहन यारदा,शिवानी चिखलीकर, सुषमा यादव,लाली राजपूत, चित्रलेखा साहू, ब्राह्मण समाज के प्रभा मिश्रा अध्यक्ष, बरखा शर्मा महासचिव ,रूपा झा सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version