
उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक प्रयत्न करो इस वाक्य को आदर्श मानकर युवा प्रगति के लिए तत्पर है – विजय मोटवानी
धमतरी | युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी 2023 को भारतीय जनता युवा मोर्चा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। जिसका पोस्टर विमोचन आज स्व. बाबू पंढरी राव कृदत इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमतरी में किया गया।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्री विजय मोटवानी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी प्रत्येक भारतीय युवा के आदर्श हैं, उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए यह कहा था कि उठो जागो और तब तक प्रयास करो जब तक सफलता प्राप्त ना हो। इस वाक्य से प्रेरणा लेकर देश का प्रत्येक युवा देश की प्रगति और उत्थान में अपनी एक सार्थक भूमिका निभा सकते हैं।
इसी संदेश के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि यह मैराथन दौड़ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर समाप्त होगी। जिसके पीछे भाजयुमो का उद्देश्य है, जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के अखंड भारत के सपने से लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के सपने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं की दौड़ होनी चाहिए। भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ढिल्लों ने बताया कि जीवन में खेल और स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है मैराथन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन अपने लगातार अभ्यास की परीक्षा का माध्यम बनता है। वही कार्यक्रम प्रभारी वेद प्रकाश साहू एवं ओमेश यादव ने बताया कि, यह मैराथन दौड़ 4 किलोमीटर की होगी जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से प्रारंभ होकर बिलाई माता मंदिर, गणेश चौक, सदर बाजार, बालक चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक पर जाकर समाप्त होगी। उक्त मैराथन दौड़ में 16 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन जारी है। यह मैराथन 12 जनवरी 2023 की सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए प्रतिभागियों की अंतिम रिर्पोटिंग टाइम 6:30 होगी एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के लिए क्रमशः राशि ₹10000, ₹5000 एवं ₹3000 निर्धारित की गई है। जो निर्णायक समिति के निर्णय के उपरांत घोषित की जाएगी। उक्त पोस्टर विमोचन के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा की शहर मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लो, सूरज शर्मा, चिराग आथा, विक्की अग्रवाल सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।