युवक के पेट में मारी बीयर बोतल,अतडिय़ां बाहर

147

बिलासपुर-रायपुर । पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में हुई खूनी झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे पक्ष ने एक युवक को बीयर बोतल फोड़कर पेट में मार दिया, इससे उसकी अतडिय़ां बाहर निकल आई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के अचानकपुर-देवारपारा का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ समय पूर्व ही पर्व के दौरान युवक-युवतियां और अन्य लोग नाच रहे थे। इसी दौरान एक युवती को धक्का लग गया था। इस बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। लेकिन तब मामला समझौते के साथ खत्म हो गया था। लेकिन दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से रंजिश रखे हुए थे। इसी रंजिश के चलते फिर से विवाद हुआ और आवेश में आकर युवक के पेट में बीयर की बोतल मार दी गई, इससे उसकी अतडिय़ां तक बाहर आ गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।