यातायात संचालन में हो रही थी परेशानी कुरूद सांधा चौक पर ट्रैफिक जवान किया गया तैनात

148

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी चौकों का किया गया निरीक्षण एवं कुरूद सांधा चौक पर ट्रैफिक जवान किया गया तैनात

कुरूद सांधा चौक में हाईवे रोड ऊँचा हो जाने से यातायात संचालन में हो रहा था परेशानी

यातायात पुलिस धमतरी द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु किये जा रहे हैं उपाय

धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सभी चौकों का निरीक्षण किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी चौकों का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी चौकों कि कमियों का अवलोकन किया गया, जिसमें सांधा चौक में कुछ कमियां पाई गई,जिसमें सांधा चौक में ट्रैफिक जवान तैनात किया गया।

एंव सभी बस चालकों को समझाइश दिया जा रहा है।

 उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बीच-बीच में सड़क सुरक्षा आडिट किया जा रहा है।

उप पुलिस अधीक्षक  चंद्रा द्वारा कुछ दिन पूर्व भी कुरूद सांधा चौक में जाकर निरीक्षण कर कुरूद शहर कि ओर जाने वाले ब्रांच रोड को स्लोप एवं कर्व करने के लिए बताया गया था।
जिसमें दुर्घटना पर रोक लगाया जा सके ।

आस पास में लगे बेतरतीब ठेलों को भी वहां से हटवाया गया था।
जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी एंव आमजनो को आवागमन करने में सुविधा होगी।