यातायात रथ द्वारा पर्यटन स्थल गंगरेल पहुंचकर पर्यटकों को किया जागरूक

25

यातायात रथ द्वारा पर्यटन स्थल गंगरेल पहुंचकर दुर दराज से आये पर्यटकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट देकर किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात एवं थानों द्वारा लगातार किया जा रहा है जागरूक

धमतरी | सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के इक्केसवे दिन सफर के दौरान रात्रि में घटित होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए यातायात पुलिस और नेहरू युव केन्द्र के सदस्यों के साथ मिलकर तिहाडी मजदूरों के सायकल, मोटर सायकल के आगे-पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाकर शराब पीकर वाहन नही चलाने, सफर करते समय झुंड में नही चलने, रात्रि के समय चमकीले कपड़े पहने,

अचानक रोड क्रास नही करने, रोड के किनारे चलने के संबंध में जानकारी देकर सड़क दुर्घटना घटित होने पर घायलों की मदद करने पुलिस एम्बुलेंस को सूचना देने बताया गया। इसी क्रम यातायात रथ के पर्यटन स्थल गंगरेल पहुंचकर दुर दाराज से आये पर्यटकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट देकर यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से गीत संगीत बजाकर सड़क सुरक्षा के उपयों को बताकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त कार्यक्रम में ट्रैफिक से सउनि. सुरेश नेताम, प्रआर.उत्तम साहू आर. गणपत डिंडोलकर, नेहरू युवा केंद्र के भूपेन्द्र मानिकपुरी, श्री योगेश्वर सिंह, श्री लेखू कुमार पटेल, श्री साइनोग्राही भूतपूर्व सैनिक लोकेश साहू एवं बाल आश्रम उपस्थित रहे।