
राँग साईड़,सिग्नल जंप,तीन सवारी करने वाले वाहन चालकों को समझाईश देकर की गई चालानी कार्यवाही
रोड पर समान रखने वाले दुकानदारो को दी जा रही समझाईश
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाही
धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके के नेतृत्व में यातायात स्टॉप द्वारा शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने कवायत की जा रही है।
यातायात एंव थानो के द्वारा 01 जनवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक 1700 वाहन चालको के उपर कार्यवाही कर 566200/- समन शुल्क राशि वसूल किया गया साथ ही 475 वाहन चालको का प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 162400/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले ओवर स्पीड़ पर 03 वाहन सिंग्नल जंप पर 161 वाहन माल वाहक वाहन पर 10 वाहन शराब सेवन कर वाहन चलन पर 03 वाहन मोबाईल फोन का उपयोग कर वाहन चालाने वाले वाहन चालक पर 01 वाहन बिना हेलमेट पर 07 वान बिना सीट बेल्ट पर 23 वाहन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 02 वाहन बिना लायसेंस पर 03 वाहन नाबालिक वाहन चालक पर 01 वाहन नो पार्किंग पर 133 वाहन गलत दिशा पर 100 वाहन पर कार्यवाही की गई है साथ ही मार्ग पर अतिक्रमण करने वालो को समझाईश देकर नगर निगम वालो के साथ कार्यवाही किया जा रहा है ।
चौक चौराहो में सुगम यातायात का व्यवस्था बनाने हेतु प्रति दिन तीन सवारी रॉग साईड़ चलने वाले व वाहनो को स्टाप लाईन में खड़ी करने समझाईश देकर कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी।
जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस वाहन चालको आमजनों से अपील करती है यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करे।