यातायात पुलिस द्वारा शराब भट्ठी के सामने बेतरतीब मार्ग में खड़ी वाहनो पर की गई कार्यवाही

163

20 अगस्कोत शराब भट्टी के सामने रोड पर खड़ी बेतरतीब खड़ी वाहनों की सूचना पर की गई त्वरित कार्यवाही

धमतरी | महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा , के नेतृत्व में यातायात स्टाफ के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने व्यवस्थित यातायात बनाने लगातार कार्य कर रहे है|

जिसकी परिपेक्ष में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा शहर पेट्रोलिंग यातायात व्यवस्था के दौरान रूद्री गंगरेल मार्ग शराब भट्ठी के सामने रात्रि करीबन 8:00 बजे वाहन चालको द्वारा अपने वाहनो को मार्ग में बेतरतीब खड़े कर मार्ग जाम कर दिये थे , जिसकी सूचना उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा को मिलने पर तत्काल यातायात स्टॉप सउनि नरेन्द्र साहू , मोहन निषाद हमराह स्टॉप व क्रेन पेट्रोलिंग वाहन के साथ मौके में पहुचकर वाहनो को क्रेन से उठाकर थाना ले जाकर वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही कर यातायात व्यवस्थित किया गया यातायात पुलिस आमजनो से अपील करती है कि अपने वाहनो को मार्ग पर खड़े न करे चिहिन्त पार्किग स्थान पर ही वाहनो को खडे करे मार्ग पर खड़े किये जानेपर विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी।