यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बनवाया गया लर्निंग लायसेंस

42

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बनवाया गया लर्निंग लायसेंस

कैम्प के माध्यम से 260 लोगों का लार्निंग लायसेंस बनाकर किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

यातायात सुरक्षा माह के तहत कैम्प में लगभग110 लोगों का बनाया गया ट्रॉफिक कार्ड

धमतरी | सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के उन्नीसवे दिन यातायात का पाठ पढ़ाने यातायात पुलिस शौक्षणिक संस्था ओम लक्ष्मी कम्प्यूटर धमतरी में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 35 विद्यार्थियों को बतायें कि रोड में चलने के लिए भी नियम बनाया गया है, रोड में वाहन से चलने के दौरान आगे चल रही वाहन से कम से कम 10 मीटर की दूरी रखना चाहिये, रोड में चलते समय अचानक वाहन का ब्रेक नही लगाना चाहिये, हाईवे या नेशनल हाईवे मार्ग में चलने के दौरान अपने लेन पर ही चलना चाहियें अचानक से लेन नही बदालना चाहियें, वाहन को रोकने से पहले इंडिकेटर देकर रोड किनारे होकर ही रूकना चाहिये, मुडने के दौरान इंडिकेटर या हाथ से संकेत देकर ही मुड़े, अचानक मुडने से दुर्घटना होने की संभावना होती है। यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

 

बिना लायसेंस के चलने वाले व 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले वाहन चालक जिनका ड्रायविंग लायसेंस नही बना है उनके लिए परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लर्निंग लायसेंस, स्वास्थ्य परिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 260 लोगों का लार्निंग लायसेंस बनाकर स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। साथ ही लगभग 110 लोगों का ट्रॉफिक कार्ड भी बनाया गया। यातायात रथ के द्वारा ग्राम डोमा, गुजरा में पहुंचकर हाईवे पेट्रोलिंग 03 के साथ मिलकर आमजन, वाहन चालकों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर,पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों का पालन पाम्पलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त कार्यक्रम में ट्रैफिक से उनि.खेमराज साहू, सउनि.सुरेश नेताम, चंदशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू,बोधन ध्रुव, प्रआर.उत्तम साहू, पेमन साहू,भेनूराम वर्मा, जितेंद्र कृदत्त, कमल किशोर साहू,चमन सिंह, आर. गणपत डिंडोलकर, पूनसिंग साहू, बालमुकुंद रात्रे, कीर्तन भारती, परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी श्री अब्दुल मुजाहिद, सहायक लेखा अधिकारी श्रीमती अमृता सोरी, सहायक ग्रेट02 श्री राजकुमारी साहू,श्री अविनाश ध्रुव, कमलेश नांगवशी, तरूण देवांगन, सैनिक हीरा सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।