यातायात पुलिस द्वारा आवारा मवेशियों को भेजा गया कांजी हाउस

122

मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को दी गई समझाईश

पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है यातायात सुधार कार्य

धमतरी । पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा द्वारा हमराह स्टॉफ यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके एंव यातायात स्टॉफ के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को दुर्घटना रहित सूचारू रूप से संचालित करने के लिये निरंतर कार्य कर रहे है, शहर के डेयरी संचालको द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशियां मार्ग में आकर बैठ जाती है मवेशियों के बैठने से आवागमन करने वाले वाहन चालको को आने जाने में परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिससे जन-हानी के साथ ही पशु हानी होती है, जिसके बचाव हेतु दिनांक 15.03.2023 को नगर निगम के सहयोग से काउ कैचर टीम के द्वारा रूद्री मार्ग में आवारा घुमने व बैठे रहने वाले पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में भेजा गया।

 

साथ ही यातायात व्यवस्था के दौरान रत्नाबांधा चौक से पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस तक मार्ग को बाधित कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को मार्ग से हटाकर बताया गया कि आप लोगो के द्वारा मार्ग में दुकान लगाने से ग्राहको के द्वारा मार्ग पर खडे होकर सामान खरीदी करने से मार्ग सकरा हो जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ जाती है, दुर्घटना से बचाव व सुगम यातायात हेतु मार्ग किनारे दोबारा दुकान नही लगाने समझाईश दिया गया ।

यातायात पुलिस डेयरी संचालक एंव मवेशी मालिको से अपील करती है कि अपने मवेशियों को आवारा न छोडे मवेशियों के मार्ग में आ जाने से यातायात बाधित होती है, साथ ही आने जाने वाले लोगो को परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना होने से जान माल की नुकसान से बचाई जा सकती है। मार्ग में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को यातायात पुलिस अपील करती है कि मार्ग पर सामान रखकर व्यवसाय न करें मार्ग में व्यवसाय करने से दुर्घटना की संभावना बढ जाती है साथ ही मार्ग अवरूद्ध होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। अच्छे शहरी होने का परिचय दे।