यातायात नियमों से संबधित शार्ट फिल्म दिखाकर किया गया जागरूक

120

यातायात पुलिस द्वारा रत्ना बांधा चौक में वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात नियमों से संबधित शार्ट फिल्म दिखाकर किया गया जागरूक

पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लगातार किया जा रहा है प्रयास

यातायात पुलिस द्वारा नवाचार के माध्यम से वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक

धमतरी । पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं उनके उपस्थिति में आम जनों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से आमजनों, स्कूली छात्र – छात्राओं को उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणिशंकर चंद्रा यातायात एवं पुलिस टीम के साथ शहर के प्रमुख चौक रत्ना बांधा में यातायात नियमों का पालन कराने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर एवं यातायात जागरूकता संबंधी शार्ट फिल्मों को दिखाकर जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपने उद्बोधन में वहां पर उपस्थित वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता, शहर एवं मोड पर ओव्हर टेकिंग न करनें, रात्रि में डीपर का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, चौक चौराहों में लगें इलेक्ट्रानिक ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने तथा वाहन धीमी गति वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने समझाईस देकर, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने के लिए जागरूक किया गया।

शार्ट मुव्ही के माध्यम से यातायात से जागरूकता से संबंधित मुव्ही दिखाकर यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया व किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई तथा यातायात से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर आमजनों को जागरूक किया गया।

सड़क दुर्घटना में कमी लाने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम निरंतर किया जावेगा जिसेे शहर में हो रही सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।

यातायात पुलिस धमतरी द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि रॉन्ग साइड बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट दोपहिया वाहन में तीन सवारी और स्पीड, मोबाइल में बात करते हुए वाहन चालन ,शराब सेवन कर वाहन चालन ना करें साथ ही यातायात नियमों का पालन कर, यातायात पुलिस धमतरी का सहयोग करें।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणिशंकर चंद्रा, निरीक्षक सत्यकला रामटेके ,सउनि० चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू, सुरेश नेताम, नरेन्द्र साहू प्रआर.हीरेसिंग सोरी,चमन सिंह,आर० मोह० जुनैद, कीर्तन यादव, धर्मेन्द्र जांगड़े सहित वाहन चालक एवं नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।