यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

5

इंटर सेप्टर वाहन से ग्रामीण थाना सिहावा में पहुंच कर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर की गई वैधानिक कार्यवाही, धमतरी पुलिस यातायात द्वारा ग्रामीणों, वाहन चालकों को किया गया जागरूक

धमतरी |  पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कल ग्रामीण थाना सिहावा में पहुंच कर थाना सिहावा स्टाफ के साथ सउनि रामकृष्ण साहू आर. तरूण साहू, जीवन साहू के द्वारा इंटर सेप्टर वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।
जिसमें बिना सीट बेल्ट, बिना फिटनेश के वाहन चालने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।

साथ ही यातायात स्टाफ के द्वारा ग्राणीमों व वाहन चालको को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालको को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग करने, गति सीमा का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ती यातायात संकेतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। यातायात पुलिस आमजनों से अपील की गई कि वे स्वंय एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात निमयों का पूर्णतः पालन करें।