यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही

18

धमतरी यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 470 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 204400/- रूपये लगाया गया जुर्माना, 03 वाहन चालकों को माननीय न्यायालय द्वारा अधिरोपित की गई 53500/- रूपये का अर्थदण्ड, यातायात नियमों का पालन कराने चौक-चौराहों, आम रास्तें में वाहन चालकों को दी जा रही, समझाईश, शहर के अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर किया जा रहा है, यातायात व्यवस्थित

धमतरी | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में धमतरी यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालित करने के लिए नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर रहें है। कार्यवाही अभियान के अनुक्रम में माह 01 जून से 15 जून 2024 तक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन कराने के उद्देश्य से 470 वाहन चालकों मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं तेजगति, नो पार्किंग, गलत दिशा, सिग्नल जंप, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, बिना नंबर, मालयान में सवारी, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़े करना, बिना लायसेंस, ब्लैक फिल्म, आदि का उल्लंघन करते पाये जाने पर 204400/- रूपये परिसमन शुल्क वसूल की गई। इसीतरह शराब सेवन, ओवरलोडिंग एवं मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा कमशः 15000/-, 26500/- एवं 12000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

यातायात पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारियों द्वारा चौक-चौराहों एम आम रास्तों में बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट की उपयोगिता, तीन सवारी, मालयान में सवारी, ओवरस्पीड से चलने से होने वाले दुर्घटना क्षति, बिना लायसेंस, बिना बीमा के वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के संबंध में बताकर यातायात नियमों का पालन किये जाने प्रोत्साहित किया जा रहा है। शहर में शाम के समय यातायात का दबाव अधिक रहता है, अत्यधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्रों को चिन्हाकिंत कर नियमित पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है, साथ ही फुटकर व्यवसायियों, स्थायी दुकानदोरों को मार्ग में बने सफेद पट्टी के अंदर ही अपने एवं ग्राहकों के वाहन को रखवाने, मार्ग में रखे विज्ञापन बोर्ड को दुकान अंदर रखने बताया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यातायात पुलिस आमजन, वाहन चालकों एवं व्यवसायियों से अपील करती है, कि वाहन चालन के दौरान सीटबेल्ट, हेलमेट का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।