Home Latest यातायात द्वारा मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर...

यातायात द्वारा मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है, कार्यवाही

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर लगातार की जायेगी कार्यवाही

धमतरी । पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा ध्वनि प्रदूषण के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देश के परिपालन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का टीम गठित किया गया है। जिनके द्वारा मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले वाहन चालकों का पता लगाकर एवं चालानी कार्यवाही के दौरान कार्यवाही की जावेगी जिससे ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाई जा सके।

इसी क्रम में आज दिनांक 14.10.24 को शहर में मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चालन करने वाले कुल 13 वाहन चालकों के द्वारा मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन करते पाये जाने से 02 वाहन चालकों के वाहन से मौके पर ही सायलेंसर निकलवाया गया तथा 11 वाहन चालकों का सायलेंसर मानक स्तर का पाया गया। धमतरी पुलिस द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में उनि. खेमराज साहू, सउनि.रामकृष्ण साहू, बोधन ध्रुव, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त उपस्थित रहे।यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों में मानक स्तर का सायलेंसर का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version