यातायात द्वारा प्रतिबंधित समय एवं ओवरस्पीड से चलने वाले 10 हाईवा वाहनों पर की गई कार्यवाही

1

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से व्यवसायिक वाहन चालकों का कराया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, धमतरी पुलिस यातायात द्वारा प्रतिबंधित समय एवं ओवरस्पीड से चलने वाले 10 हाईवा वाहनों पर की गई कार्यवाही

 धमतरी | पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में दिनांक 27.03.25 को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से नया बस स्टैण्ड धमतरी में व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा 60 व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टर साहब द्वारा वाहन चालकों को अधिक समय तक निरंतर वाहन नही चलाने, थकान व स्वास्थय खराब होने पर वाहन रोककर आराम करने एवं समय-समय पर स्वास्थय परीक्षण कराने सलाह दिया गया, साथ ही शिविर में उपस्थित उप निरीक्षक श्री आर.के. साहू, सउनि.भेनूराम वर्मा के द्वारा वाहन चालकों को शराब सेवन कर,ओवरस्पीड से वाहन नही चलाने, रात्रि के समय लो बीम में वाहन चलाने, आबादी क्षेत्र में प्रेशरहार्न का उपयोग नही करने, वाहन खड़े करने के बाद अनिवार्य रूप से बैंक लाईट, इंटीगेटर चालू रखने, मार्ग किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खडे नही करने बताकर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया। इसी क्रम में प्रतिबंधित समय एवं ओवरस्पीड से चलने वाले 10 हाईवा वाहन पर कार्यवाही कर 24000/- रूपये समन शुल्क वसूल की गई, साथ ही बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट के चलने वाले 20 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 12500 रूपये समन शुल्क वसूल की गई है। यातायात पुलिस सभी हाईवा वाहन संचालकों को अपील करती है, कि प्रतिबंधित समय सुबह 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अपने वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश न कराये। बालोद की ओर से आने वाले हाईवा श्यामतराई बायपास से होकर एवं दुर्ग की ओर से आने वाले हाईवा मुजगहन से होकर खपरी बायपास से होते हुए अर्जुनी मोंड़ से रेत खदान की ओर जायें एवं वापसी भी उसी रास्ते से करें। शहर के अंदर 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलायें। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर विधिसम्मत कार्यवाही किया जावेगा। नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी डॉ० पी०एन० साहू, डॉ० भूपेन्द्र साहू, डॉ० संतोष साहू, यातायात शाखा से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त,आर.जीवन साहू उपस्थित रहे।