यातायात जागरूकता अभियान में छात्रों को दिए सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति के संदेश

11

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा यातायात जागरूकता अभियान – छात्रों को दिए सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति के संदेश,  शोभाराम स्कूल में छात्र-छात्राओं को सिखाया गया – हेलमेट पहनो, नशा छोड़ो, सुरक्षित रहो,  एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा सभी स्कूलों में यातायात व नशा मुक्ति के संबंध में किया जा रहा है जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 धमतरी | कार्यक्रम का उद्देश्य: एसपी. धमतरी के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस यातायात शाखा द्वारा विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  इसी क्रम में शासकीय शोभाराम हाई स्कूल, धमतरी में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य विषय: कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी धमतरी द्वारा छात्र-छात्राओं को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई:

(01) सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व:  हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता  गलत दिशा में वाहन न चलाना ओवर स्पीडिंग से बचाव,  स्कूल जाते समय सतर्कता रखना

 (2). नशा मुक्ति जागरूकता:  नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश,  युवाओं में फैल रहे नशे के खतरों को लेकर सावधानी,  “नशा नहीं, शिक्षा हां” का संकल्प इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, यातायात प्रभारी, शिक्षकगण एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल-जवाब के ज़रिए कई विषयों पर जानकारी प्राप्त की।  पुलिस का संदेश: धमतरी पुलिस का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे विषयों के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इसी तरह के जागरूकता अभियान जिले के अन्य स्कूलों में भी लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।