यातायात एवं हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार किया जा रहा है घायलों की मदद एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक

158

 

हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पहुंचाया जा रहा है अस्पताल, साथ ही आम नागरिक एवं वाहन चालकों को दिया जा रहा है यातायात नियमों कि जानकारी

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में यातायात एवं हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार किया जा रहा है घायलों की मदद एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक

धमतरी l पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा , रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में हाईवे पेट्रोलिंग 01,02 एवं 03 के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहुंचाया जा रहा है, साथ ही आवागमन करने वाले आमजनों , वाहन चालकों को यातायात नियमों प्रति जागरूक कर रहे है ।

 

इसी के तारतम्य में आज दिनांक 18.05.2022 हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारी आर .नैनसिंग बांधे एंव कर्ण कुमार के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दो पीकप वाहन में छठ्ठी एंव नहावन कार्यक्रम में जा रहे वाहन चालक एंव यात्रियों को यातायात नियमो की जानकारी देकर गाड़ी के ड़ाला के उपर बैठे यात्रियों को अंदर बैठाकर सुरक्षित सफर करने , बताते नशापान कर वाहन न चलाने,तेजगति से वाहन ना चलाने एंव मालयान में सवारी ना बैठाने समझाईश दिया गया।

दिनांक 18.05.2022 को ही हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात आर.ललित रघुवंशी,खिलेश देवागन द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बिरेझर चौकी के सामने ट्रैक्टर व ट्रक में एक्सीडेंट हो गया था जिससे ट्रैक्टर चालक व हेल्पर को चोट आई थी जिसे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद में उचित उपचार हेतु भर्ती कराकर परिजनो को सूचित किया गया ।

दिनांक 18.05.2022 को ही हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारी आर.दीपक भारती खिलेश देवागन के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम भाठागांव के पास आवागमन करने वाले बस , पीकप , हाईवा , ट्रक आदि वाहन चालको की गलत दिशा में वाहन न चलाने मालयान में सवारी न बैठाने शराब सेवन कर वाहन न चलाने तेजगति से वाहन न चलाने एंव हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।
● यातायात पुलिस आमजनो एंव वाहन चालको से अपील करती है की सफर के दौरान सुरक्षित रहने तेजगति एंव शराब सेवन कर वाहन न चलावे रॉग साईड़ वाहन न चलावे मालयान का उपयोग सवारी वाहन के रूप में न करते हुये हमेशा यातायात नियमो का पालन करे,अपने व अपने परिवारजनो का ध्यान रखे।