
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए करें कार्य : अवनेंद्र साहू
झुरानवांगांव में विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना साहू के करकमलों से हुआ संपन्न।
धमतरी | क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत ग्राम झुरानवागांव के बहुप्रतीक्षित मांग गांव के हृदय स्थल मंच के सामने शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान भूमिपूजन विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के उपरांत किए। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन गांव की सरपंच चित्रलेखा ठाकुर यादव ने दिया। आतिथ्य उद्बोधन में विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्रामीण अंचल के गांव के विकास के लिए सदैव समर्पित रहकर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर अनेक कार्य किए हैं, महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण, गरीब परिवार को घर पर छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छता का अलख जगाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का कार्य, किसान हित के लिए किसान सम्मान निधि ऐसे अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री जी ने लागू कर गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है, सशक्त भारत के निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने गांव के विकास को संबल प्रदान किए हैं।
जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि हम सब ग्रामीण एक साथ मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास के लिए आगे बढ़े, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू निरंतर विधानसभा में मुखरता से बोलते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्परता से करोड़ों के कार्यों की स्वीकृति क्षेत्रवासियों को दिला रही है, उनकी सक्रियता से क्षेत्र में अनेक कार्य हो रहे हैं। भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने कहा कि इस हृदय स्थल पर विधायक की सहयोग से सेड निर्माण कार्य बन जाने से विभिन्न सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन की जा सकती है क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विकास के लिए विधायक द्वारा अनेक कार्यो की स्वीकृति दी जा रही है, भोथली मंडल क्षेत्र में विकास कार्य कि स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम में मिश्री लाल पटेल महामंत्री, मनीराम साहू सचिव, फलेन्द्र साहू पूर्व सरपंच, मिनेश कुमार साहू, प्रभु राम साहू, जगदीश राम साहू, तुलेश्वरी साहू बिसाहू राम, शशिकांत साहू, डोमन साहू पंच, गंगा चंद्राकर पंच, हेमकली साहू पंच, शुभिया साहू पंच, कृष्णा ध्रुव, सिरमोती यादव पंच दयालु राम साहू, केशव राम साहू, डेरहु राम साहू, अरुण कुमार, तुलसीराम, रमीन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन शशिकांत साहू एवं आभार व्यक्त मिनेश कुमार ने किया।