
रायपुर । नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फ रवरी को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का शानदार आगाज हुआ और अब तक इस लीग के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस लीग के ग्रुप स्टेज के मैच नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल समेत 7 मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। आइए इस लीग से जुड़ी अहम अपडेट्स और शेड्यूल पर डालते हैं एक नजर।बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सभी टीमों के बीच लीग के दौरान कुल 18 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन प्रारूप में पांच टीमों से भिड़ेगी।
इसके बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफ ाई करेंगी।लीग की सभी टीमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और शेन वॉटसन समेत क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाडिय़ों से लैस है, जो एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 4 रन के करीबी अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद 23 फरवरी को दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब आज लीग के तीसरे मुकाबले में इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की भिड़ंत होगी।