
रायगढ़ | शरह के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ही मौसी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपी महिला खुद को आग लगाने के लिए आई थी पर मौसी के द्वारा मना करने तथा उसके पुत्र को बुलाने पर गुस्से में आकर महिला ने अपनी मौसी पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरंगपारा में रहने वाली महिला फूलो बाई चौहान (उम्र 64 वर्ष) के घर बुधवार को उसकी भतीजी शकुंतला चौहान (50 वर्ष) आई थी। और कहने लगी कि घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है काफ ी परेशान हो गई हूं, पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं आग लगाकर आत्महत्या करूंगी। जिसपर फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान ने शकुंतला को समझाया कि यहां यह सब मत करो किेंतु शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जीद करने लगी। तब सुमित्रा चौहान पड़ोस मे रहने वाली शकुंतला के लड़के हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर बोतल में रखे पेट्रोल को अपनी मौसी फ ूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी। जिसके बाद इसकी सूचना जुटमिल थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अहिता फुलो बाई को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा आरोपी महिला शकुंतला चौहान पति स्वर्गीय रोहित चौहान उम्र 50 साल निवासी बजरंगपारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।