
धमतरी । मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया। शहर में जगह-जगह शर्बत वितरण व लंगर का आयोजन हुआ। मकई चौक में चांदशाह बाबा की दरगाह के पास युवाओं ने हलवा वितरण किया।
इस अवसर पर इसराइल खत्री, रफीक गोड़, मो इशहाक, इकराम तिगाला, अब्दुल रज्जाक गोड़, अशरफ खिलची, कासम कुछावा, शकील बेलिम, मो इमरान, रिजवान गोड़, मो इरफान, शाहिद, रेहान, सुल्तान, जावेद गोड़ आदि उपस्थित थे।