
अल्पकालिक विस्तारक करेंगे बूथ सशक्त – नीलू शर्मा
विधानसभा घेराव, बूथ सशक्तिकरण सहित अनेक विषयों को लेकर हुई भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 एवं 2024 को लेकर अब पूरी तरह एक्शन मोड पर आ चुकी है। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय धमतरी मे आयोजित एक बैठक मे शक्ति केंद्र स्तर पर 10 दिन 10 घंटे प्रवास पर जाने वाले अल्पकालीन विस्तरकों तथा शक्ति केंद्र संयोजकों को प्रशिक्षित करने बुलाई गयी एक अनौपचारिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी के तौर पर आये जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मार्च महीने के अंतिम पखवाड़े मे बूथ सशक्तिकरण महा अभियान छ्ग प्रदेश सहित देश भर मे चलाये जाने की कार्ययोजना बन चुकी है। इसके क्रियान्वयन के लिये शक्ति केंद्र स्तर पर अल्पकालिक विस्तारक बनाये गये हैं। आगामी 17 मार्च को एक साथ सभी शक्ति केंद्रों पर विस्तारकों के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत होनी है।
उन्होंने कार्यशाला मे उपस्थित विस्तारकों तथा संयोजकों को बूथ पर किये जाने वाले करणीय कार्यों के विषय मे विस्तार से बताया। प्रत्येक बूथ मे अध्यक्ष के साथ 10 अन्य दायित्ववान कार्यकर्ताओं की टीम तथा 20 पन्ना प्रमुख सहित कुल 31 प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली होगी जिनके माध्यम से आगे चलकर संगठन के सभी कार्य संपन्न होंगे। विस्तारक अपने अपने शक्ति केंद्रों पर 10 दिन तक प्रतिदिन 10 घंटे समय देंगे। इस दौरान वे शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर बैठक करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि आगामी 15 मार्च को राजधानी रायपुर मे मोर आवास मोर अधिकार विषय को लेकर विधानसभा घेराव का एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है जिसमे प्रदेश भर से एक लाख कार्यकर्ता तथा आवास से वंचित पात्र हितग्राही अपनी सहभागिता देंगे। उन्होंने जिला पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों के बीच कार्यविभाजन कर इस कार्यक्रम के लिये धमतरी विधानसभा से 3000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया। सभी से इस लक्ष्य को पुरा करने हर संभव प्रयत्न करने का आव्हान किया। प्रदेश मंत्री रामु रोहरा ने मन की बात कार्यक्रम को शत प्रतिशत बूथों पर अनिवार्य रूप से सुने जाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन कविन्द्र जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन जय हिंदुजा ने किया। कार्यशाला मे सांसद चुन्नीलाल साहू, एवं विधायक श्रीमती रंजना साहू ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की साथ ही विधानसभा प्रभारी राजीव पांडेय, अरविंदर मुंडी, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, नेहरू निषाद, हेमंत माला, राजेश गोलछा, विनय जैन, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, भगत यादव, चंद्रकला पटेल, अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, अमन राव, कोमल यदु, मिश्री पटेल, प्रीतम साहू, चंद्रहास जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने उपस्थिति दी।