Home Latest मोमोज़ ने किया खाने वालों को बीमार ,अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 

मोमोज़ ने किया खाने वालों को बीमार ,अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 

मोमोज़ खाकर बड़ी संख्या में बीमार पड़े लोग, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 

धमतरी।युवाओं में प्रचलित मोमोज़ खाकर अलग-अलग वार्डों के कई लोग बीमार पड़ गए हैं। इसमें फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा लग रहा है। उल्टी,दस्त,बुखार, सिर दर्द की वजह से इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी मोमोज़ संचालक के घर में दबिश दी।

इन दिनों चाइनीस फूड मोमोज़ का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसके नुकसान से अनभिज्ञ युवा वर्ग इसे बड़े चाव से खाते हैं। यह स्ट्रीट फूड के नाम से जाना जाता है और सड़क के किनारे ही अक्सर यह मिलता है। जिसमें कई प्रकार की केमिकल एवं अन्य वजहों से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं। ऐसे ही रामबाग के पास लगाने वाले मोमोज़ ठेला से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को रामबाग के मोमोज़ ठेला में जितने लोगों ने मोमोज़ खाया उन्हें किसी न किसी ढंग से नुकसान हुआ है अभी तक 10 से ज्यादा लोगों की जानकारी मिल गई है, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें प्रमुख रूप से राहुल पवार उनकी बहन प्रियंका पवार मराठापारा,पुलकित गुप्ता उनकी बहन पलक गुप्ता बालक चौक, लोकेश्वरी यादव हाटकेश्वर वार्ड है। इसके अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं।पुलकित और पलक के पिता नीरज गुप्ता ने बताया कि 5 सितंबर को रामबाग से मोमोज़ खरीद कर लाए थे घर में दोनों भाई बहनों ने खाया उल्टी दस्त बुखार सर दर्द से हालत गंभीर होने पर उन्हें डीसीच में भर्ती कराया गया। मोमोज़ बेचने वालों की जांच होनी चाहिए। प्रियंका पवार ने बताया कि वह 5 सितंबर को ही मोमोज़ और चाइनीस पकोड़ा खरीद कर खाई थी। दोनों भाई-बहन की तबीयत बिगड़ गई

जांच के लिए पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारी

इस बीच खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी फणीश्वर पिथौरा एवं नमूना सहायक गिरजा शंकर वर्मा ने मरीजों के पालकों की शिकायत पर अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद वह ब्रह्म चौक स्थित मोमोज़ संचालक के निवास पर दबिश दी और उनका नमूना को एकत्र कर जांच के लिए लैब भेजा है।

मोमोज़ से नुकसान

मोमोज बेचने वाले कुछ लोग इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामैट (MSG) नाम का एक केमिकल मिलाते हैं, जो मोमोज़ के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है और खुशबूदार बनाता है। मोनोसोडियम ग्लूटामैट से न सिर्फ मोटापा बढ़ सकता है, बल्कि चेस्ट पेन, ब्रेन की समस्या, हार्ट रेट और बीपी बढ़ने जैसी शिकायतें भी हो सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version