Home Crime मोबाइल व  नगदी रकम लूटने  वाले  आरोपी  गिरफ्तार,  घटना में प्रयुक्त चाकू...

मोबाइल व  नगदी रकम लूटने  वाले  आरोपी  गिरफ्तार,  घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद

धमतरी |   पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, सूचना तंत्र को  मजबूत करने,  सतत पेट्रोलिंग व  गश्त  सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। विगत दिनों संपत्ति संबंधी कई अपराधों को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस सफल रही है।   29 अक्टूबर  को आदित्य सोनी पिता संगम लाल सोनी निवासी धोबी चौक रामसागर पारा धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज  कराई  कि दिनांक 29 अक्टूबर  की रात्रि करीबन 9:45 बजे मोहल्ले के दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर एक मोटरसाइकिल में आए और उसे धक्का मारकर जमीन में गिरा दिए तथा  उसकी जेब में रखे 2250 रुपये को  लूट लिये| मना करने पर सागर उर्फ चेपटा ढीमर अपनी  जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला करके भाग गए।  रिपोर्ट पर दोनों आरोपी दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर के विरुद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्य  घटना  में  शशांक सिंह दिखित पिता संतोष सिंह दिखित निवासी कोष्टापारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज  कराई  कि टिकरापारा आमातालाब रोड बर्फ फैक्ट्री के पास रात्रि करीबन 10:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल  से आया  और  चाकू हाथ में रखे  उसके मोबाइल को लूट लिया| विरोध करने पर चाकू से उसकी जांघ में वार कर भाग गया।  रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस  दोनों  मामले की  जाँच में जुटी  थी |  मुखबिर  की  सूचना पर  घेराबंदी करते हुए सागर ढीमर उर्फ चेपटा पिता स्वर्गीय गंगाधर ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी व नंदकुमार उर्फ दद्दू रजक  रजक  पिता केशव रजक उम्र 22 वर्ष साकिन धोबी चौक धमतरी को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ  की  गई । पूछताछ के दौरान दोनों  ही अपराध में वे संलिप्तता पाए  गये |   सागर  के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया |  नंदकुमार  के कब्जे से लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही भी कराई गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version