मोबाइल चोरी मामले में शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोरोना पॉजिटिव आने पर वीसी के माध्यम से न्यायालय में पेश

263

नगरी| 23 नवंबर 2019 व 18 जनवरी2020 को शनिचरी बाजार नगरी से अभय कुमार लकड़ा PSO पूर्व विधायक  नगरी का एंड्राइड मोबाइल  कीमती 29000 रुपये और वन रक्षक चंद्रभान साहू  का  शासकीय मोबाइल  कीमती 9000 रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई थी  ।  रिपोर्ट पर थाने में  धारा 379 भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान थाना नगरी पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी बलवंत गौरैया पिता कमल निवासी भटगांव धमतरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से दोनों मोबाइल  कीमती 38000 रुपये की बरामदगी की गई। कोरोना जांच पर आरोपी पॉजिटिव पाए जाने पर आरोपी को PPE kit पहनाकर वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के जरिये  रिमांड हेतु जेएमएफसी न्यायालय नगरी पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि मोहन निषाद, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनन्द कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, धरमवीर, गिरीश नाग, गौकरण नेताम, हेमलाल ध्रुव शामिल रहे।