Home Crime मोबाइल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, नगरी पुलिस की कार्यवाही

मोबाइल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, नगरी पुलिस की कार्यवाही

धमतरी । नगरी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून को शनिचरी बाजार नगरी से निर्मल कुमार पटेल निवासी वार्ड नंबर 15  नगरी के एंड्राइड मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान साइबर सेल धमतरी की मदद  ली  गई | नगरी पुलिस ने इस प्रकरण  शेख रहमत पिता शेख अहमद उम्र 19 वर्ष कसारडीह दुर्ग, दमेश कुमार देवार पिता बहुर उम्र 30 पौव्वारा दुर्ग, बलवंत गौरैया पिता कमल भटगांव धमतरी को गुरुवार को गिरफ्तार कर  रिमांड में  जेएमएफसी न्यायालय नगरी पेश किया गया। इस सम्बन्ध  में नगरी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शनिचरी बाजार नगरी  में बलवंत और दमेश पहुंचे थे। मोबाइल चुराने के बाद उसे दुर्ग के शेख रहमत को बेच दिया था । इस मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version