विश्व युवा कौशल दिवस पर ओरियन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक
धमतरी | विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ओरियन एजुकेशन सोसायटी धमतरी द्वारा स्किल डे किट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुईं जहाँ प्रशिक्षित युवाओं से उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चल रही स्किल इंडिया,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
विधायक रंजना साहू ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षार्थीयों ने स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से सिखाए जा रहे हैं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण को विधायक के समक्ष दिखाया जिस पर विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के युवाओं को कौशल से परिपूर्ण हुनरमंद और कुशल श्रम शक्ति बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि नई पीढ़ी का कौशल विकास एक राष्ट्रीय आवश्यकता और आत्मनिर्भर भारत की नींव है, भारत का कुशल कार्यबल है जिसने महामारी के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में मदद की। आगे श्रीमती साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक देश में 1.25 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मोदी जी ने कारपेंटर, कुम्हार, धातु श्रमिक, स्वच्छता कार्यकर्ता, बुनकर जैसे अनेक कुशल कार्य करने वालों के लिए उचित सम्मान देने का कार्य किया,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाई जा रही स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाएं युवाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर कर रह है वहीं स्वावलंबी भारत की कहानी लिख रही है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से अनेक युवा अपने जीवन को नई राह दिखा रहे हैं, कुशल श्रमिक के रूप में कार्य करते हुए अपने परिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर आगे बढ़ रहे हैं रोजगार के साधन का सर्वोत्तम मार्ग स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर युवाओं के जीवन की नई शुरुआत हो रही है। ओरियन एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्किल डेवलपमेंट में कुल 160 विद्यार्थी हैं जो प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें प्रशिक्षण मयंक साहू केंद्र प्रभारी रायपुर, पिंकी सिन्हा काउंसलर, सुषमा पटेल लामबंदी, अमन सिन्हा मोबिलाइजेशन, आकाश सांगले मोबिलाइजेशन का दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण ले रहे बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।