मोदी सरकार का अध्यादेश किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: दमयंती

542

धमतरी| जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंती केशव साहू ने कहा कि भाजपा हमेशा से किसान, मजदूर, गरीब, महिला, युवा, व्यापारी हितैषी रही है। केंद्र सरकार ने किसान हित में तीन अध्यादेश लाया है जो किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कृषि उपज व्यापार वाणिज्य संवर्धन एवं सुविधा अध्यादेश 2020 के तहत किसान अपनी उपज को कहीं भी बेचने आजाद हैं। वह अपनी मनमर्जी से अच्छे दाम में अपनी कृषि उपज कहीं भी बेच सकते हैं। बिचौलियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी।आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव करते हुए अब दाल चीनी आलू प्याज के स्टाक अतिआवश्यक होने पर ही लगाम लगाया जाएगा। कृषि सेवा अध्यादेश 2020 एवं किसान समझौता अधिनियम 2020 से किसान सशक्त होगा। अब किसान अपनी फसल पैदावारी से पहले ही तय रेट पर खुदरा, बड़े व्यापारी या कंपनी से एग्रीमेंट कर बेच सकता है। इससे किसान मूल्य कम होने के खतरे से बाहर रहेगा।
एक देश, एक मंडी को किसानों ने भी सराहा है। मंडी व्यवस्था एमएसपी यथावत रहेगी | इनकी व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं होगा। अध्यादेश सीधे बाजार व्यवस्था के लिए है| किसान के हित सुरक्षित रहेगा। उनकी जमीन को कोई बंधक नहीं बना सकेगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज की घोषणा की है जो भारत के जीडीपी का 10% है। कृषि क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए एक करोड़ का प्रावधान रखा है। कृषि किसान मंत्रालय का प्रावधान भाजपा शासन में पशु डेयरी मछली फूड प्रोसेसिंग सभी क्षेत्रों में किसान हित में कार्य किए हैं|भाजपा ने किसान क्रेडिट कार्ड, 0 फ़ीसदी ब्याज दर, सहकारी समिति से ऋण उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्रत्येक किसानों के खाते में ₹6000, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ,कृषि यंत्र अनुदान योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, किसान ट्रैक्टर योजना जैसी कई योजना किसानों  की समृद्धि के लिए चला रही है।