
रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भाटापारा विधानसभा में धुआंधार प्रचार प्रसार कर रही है पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं धमतरी विधानसभा की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संपन्न होने को उपरांत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए निरंतर धुआंधार प्रचार प्रसार कर रही है|
पूर्व विधायक रंजना साहू दानवीर भामाशाह चौक, शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड, नेहरू वार्ड, मुंशी इश्माईल वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, सुभाष वार्ड, ग्राम बोड़तरा, ग्राम खोखली, ग्राम गुर्रा, ग्राम बिटकुली, ग्राम केसला, ग्राम पाटन, ग्राम बोरसी घ, में नुक्कड़ सभा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाएं को जनता तक पहुंचाकर पुनः मोदी सरकार बनाने की अपील कर रही है। श्रीमती साहू ने सभा में कहा कि मोदी जी के 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक है, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मार्ग पर चलकर नए आयाम स्थापित किए हैं, सभी क्षेत्रों में केंद्र में भाजपा की सरकार ने काम किए हैं जिससे आज फिर से मोदी सरकार बनाने एवं अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाता स्वयं पुनः भाजपा सरकार बनाने उत्साहित हैं।