मोदी जी की ‘मन की बात’ 129वीं कड़ी ने दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश : मोनिका देवांगन

6

धमतरी l यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। भाजपा मंडल गंगरेल के ग्राम अछोटा में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मोदी जी की मन की बात सुनी गई ।इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी, सामाजिक समरसता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश की प्रगति में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है और छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास बड़े परिवर्तन का आधार बनते हैं। उन्होंने मातृशक्ति, किसानों, युवाओं और समाजसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए सभी से राष्ट्रहित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत, स्थानीय उत्पादों को अपनाने तथा भारतीय संस्कृति और मूल्यों को सशक्त करने का संदेश दिया। ‘मन की बात’ का यह एपिसोड देशवासियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बना।इस अवसर पर भाजपा मंडल गंगरेल के अध्यक्ष श्रीमती मोनिका देवांगन जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन मंडल महामंत्री हेमंत साहू बोरिदखुर्द बूथ अध्यक्ष चेतन मलागर उपस्थित रहे।