मोदी जी की मन की बात स्वच्छता दूत बहनों के साथ

162

धमतरी | बूथ क्रमांक 152 रामपुर वार्ड में 91 नंबर की मन की बात हमारी स्वच्छता दूत बहनों के साथ सुना गया। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी हर वर्ग के हित के लिए कोई न कोई विषय अवश्य रखते हैं ,हर बार कुछ नया करने की जज्बा लोगों के मन में जगाते हैं ,लोकल फॉर वोकल से भी हमारे जो ऐतिहासिक धरोहर है स्वतंत्रता से पूर्व की जो रेलवे स्टेशन है उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिक्र किया गया । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लगाकर भारत में राष्ट्रीय एकता की भावना जगे इस लिए देश के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया गया है कि आप अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने देश प्रेम की भावना को और प्रबल करें। सदियों से आयुर्वेद भारत की परंपरा रही है इससे और वैश्विक स्तर पर कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए लोगों को आह्वान किया गया। भारत के पारंपरिक खिलौना का बाजार और अधिक विकसित हो इसके लिए भी प्रोत्साहित किया गया। ताकि हमारे युवाओं को इसके माध्यम से और अधिक रोजगार प्राप्त हो और हमारा खिलौने का व्यापार विश्व स्तर तक पहुंच सके लकड़ी से और मिट्टी से बने खिलौने को भी महत्व दिया जाए।


इस पर चर्चा हुई स्वच्छता दूत बहनों के साथ बैठकर मन की बात सुने एवं उनके साथ एक साथ बैठकर भोजन भी किए ताकि मोदी जी की जो भावना है ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाकर संपूर्ण राष्ट्र में मैत्री का भाव स्थापित करना इस भावना को फलीभूत करने के लिए हम सब ने उन बहनों के साथ मिलकर के भोजन किए ताकि उन्हें भी महसूस होना चाहिए कि हम भी समाज के अभिन्न अंग है स्वच्छता दूत बहने कोरोना के समय जिस तरह से हमारे शहर को स्वच्छ रखने में हमारी मदद की इसके लिए हम उनके कृतज्ञ हैं। जैसा कि मोदी जी का मानना है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास उसी भावना को लेकर हम बहनों को उनका मान सम्मान देने का एक प्रयत्न किए हैं।
उक्त कार्यक्रम महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका विश्वास के घर पर वार्ड पार्षद धनीराम सोनकर जी की उपस्थिति में एवं बूथ अध्यक्ष रविशंकर साहू श्रीमती लता सोनी श्रीमती भूमिका साहू जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।