मोदी के आशीर्वाद और आपके समर्थन से रंजना पुनः जीतेगी – स्मृति ईरानी

93

भूपेश बघेल के कानों तक आवाज जानी चाहिए कि जो मां भारती का अपमान करते हैं उन्हें जनता माफ नहीं करेगी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुखिया का चुनाव दुबई से चलता है – स्मृति ईरानी

कांग्रेस ने सत्ता में रहकर सट्टा का बाजार चलाया है – स्मृति ईरानी

किसानों को कांग्रेस से ज्यादा दे रही भाजपा – रंजना साहू

हर विवाहित बहन को पांच साल में मिलेगा 60 हजार रुपए- रंजना साहू

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के चुनावी आम सभा में उपस्थित केंद्रीय मंत्री एवं सशक्त महिला हस्ताक्षर श्रीमती स्मृति ईरानी ने आमदी और डोमा की सभा में जनमानस को संबोधित करते हुए बताया की कैसे कांग्रेस की सरकार ने 2018 चुनाव के पूर्व गंगाजल की सौगंध खाकर के शराबबंदी का वादा किया और माता बहनों को छलने का काम उन्होंने किया है । कांग्रेस के नेताओं ने शराब बंदी तो नहीं किया परंतु आप सभी के बच्चों को नशे की ओर जरूर धकेला है शराब के कारोबार में 2000 करोड़ का घोटाला इस कांग्रेस की सरकार ने किया है मैं कांग्रेसियों को यह बता देना चाहती हूं कि महिलाओं के मन की हाय कांग्रेस को जरूर लगेगी और धमतरी विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश की महिलाएं 17 नवंबर को पोलिंग बूथ में जाकर के कमल का बटन दबाएंगी और पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगी ।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि निश्चित रूप से मोदी जी के आशीर्वाद और आप सभी जनमानस के समर्थन से रंजना साहू पुनः धमतरी विधानसभा से विजयी होकर के विधानसभा पहुंचे साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के विकास और विश्वास की सरकार बनेगी ।भूपेश बघेल के गानों तक आमदी के जनमानस से आवाज जानी चाहिए कि जो मां भारती का अपमान करता है जो मां भारती के रक्षकों का अपमान करता है उसे जनता कभी माफ नहीं करती है ।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुखिया का चुनाव दुबई से चलता है कल रात छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूकंप की स्थिति लाने वाली रात रही है कल रात से ही मीडिया जगत में एक व्यक्ति के द्वारा यह दावा किया जाता है कि उसने 508 करोड रुपए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने सट्टे के व्यापार को चलाने के लिए दिया है यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री नशे और सट्टे जैसे व्यापार को प्राथमिकता देकर जनता के साथ छल करता है कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में रहकर के केवल सट्टा का बाजार चलाया है ना कि लोगों के विकास के लिए काम किया है ।

भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रत्याशी रंजना साहू ने कांग्रेस घोषणा पत्र को झूठ का दस्तावेज करार देते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता से और कितना झूठ बोलेगी। इनकी झूठी बातों और खोखले वादों पर अब भरोसा करेगा कौन? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे का संकल्प पत्र हमने जारी किया है। जिसमें राज्य के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सब के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। हम किसान को कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा देंगे ,दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को एकमुश्त मिल जाएगा। भाजपा की सरकार धान खरीदी का ज्यादा और एकमुश्त भुगतान करेगी। किश्तों के मकड़जाल से किसान मुक्त होगा। किसानों को अपना काम छोड़कर बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांवों में ही बैंकिंग की व्यवस्था करेंगे। किसानों को यूरिया, पोटाश के लिए तरसाने वाली कांग्रेस ने वर्मी खाद के नाम पर किसानों का शोषण किया है उन्हें लूटा है जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उर्वरकों के दाम तीन गुने बढ़ जाने के बावजूद किसानों को सब्सिडी देकर उन्हें सस्ती दर उर्वरक उपलब्ध कराये है। भूपेश बघेल ने तो यह फायदा भी किसानों को नहीं मिलने दिया।

विधायक प्रत्याशी रंजना साहू ने कहा कि हमारी हर विवाहित बहिन को 5 साल में 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। हम युवाओं को रोजगार देंगे। अनियमित कर्मचारियों के हित में फैसला करने 100 दिन में कमेटी बनेगी जिसमें कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य के कर्मचारियों डीए के लिए मंत्रालय से लेकर न्यायालय तक का काम ठप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केन्द्र के सामान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्हें मांगने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही केन्द्र में डीए बढ़ेगा उसी अनुपात में राज्य में भाजपा सरकार डीए बढायेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामू रोहरा, मुरारी यदु, हेमंत माला, तेजराम साहू,देशांत लोढ़ा डेनिश चन्द्राकर, नरेन्द्र रोहरा, खिलेश्वरी किरण, दया राम,शिशुपाल, दमयंती साहु,बेनीराम,