मोटरसाइकिल से गिरकर चालक घायल

581

मगरलोड। अनियंत्रित बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया| उसे उपचार के लिए नयापारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई एनआर साहू ने बताया कि ग्राम परेवाडीह निवासी भोला गिरी गोस्वामी पिता राम गोस्वामी उम्र 32 वर्ष  मोटरसाइकिल डिस्कवर से नयापारा से परेवाडीह जा रहा था | सुबह 11.30 बजे बुडेनी नवागांव मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित  हो गई । जिससे वह  घायल हो गया |

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को दी। आरक्षक बलराम सिन्हा ने मौके पर पंहुचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायल को चौकी के शासकीय वाहन से इलाज के लिए नयापारा के शासकीय अस्पताल पंहुचाया। इस घटना में युवक को सिर, मुह ,नाक में चोट लगी है |