Home Latest मॉ अंगारमोती मंडई मेला के दौरान आगंतुकों के लिए सुगम सुरक्षित यातायात...

मॉ अंगारमोती मंडई मेला के दौरान आगंतुकों के लिए सुगम सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने बनाया गया पार्किंग एवं रूटचार्ट

धमतरी।  पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा दिनांक 08.11.24 को आयोजित गंगरेल मंडई में सम्मिलित होने वाले आमजनों को असुविधारहित, सुगम सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु पार्किंग एवं रूट का निर्धारण किया गया है।

 

मॉ अंगारमोती मंडई मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगरेल पीटीएस, शीतला मंदिर के आगे बेरियर के पास, मानव वन के आगे ऑक्सी जोन, में पार्किंग व्यवस्था की गई है। रायपुर दुर्ग की ओर से आने वाले पर्यटक सीधे अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल जा सकेगें, इसी प्रकार बालोद, की ओर से आने पर्यटक पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगाँव, खिड़कीटोला से गंगरेल पुहचेंगे।नगरी, सिहावा, बोरई, गरियाबंद से आने वाले पर्यटक नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से होकर रूद्री चौक से गंगरेल पहुंचेगें। इसीतरह वापसी के दौरान सभी पर्यटक खिड़कीटोला, भटगांव से गोकुलपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगें।आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने अंबेडकर चौक से गंगरेल तक यातायात पेट्रोलिंग निरंतर संचालित रहेगी, जिनके द्वारा मार्ग में अवरूद्धों को हटाकर सुगम यातायात व्यवस्था की जावेगी। यातायात पुलिस सभी मॉ अंगारमोती मंडई मेला में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुआमजन से अपील करती है, कि यातायात पुलिस के द्वारा बनाये गये पार्किंग व निर्धारित किये गये रूट का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन कर, यातायात पुलिस का सहयोग करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version