” मैं भी वीरांगना” अंग्रेजों भारत छोड़ो, भाग फिरंगी भाग…

305

धमतरी | झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर संस्था नवसृजन मंच छत्तीसगढ़ तथा  जानकी गुप्ता कृति फाइन आर्ट्स स्कूल द्वारा “मैं भी वीरांगना” का आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया|

धमतरी से मायरा महावर, आर्या गुप्ता, काव्या गोयल, अमाइरा शर्मा, आहना साहेब, आद्या अग्रवाल, किंजल साहू आदि ने अंग्रेजों भारत छोड़ो, भाग फिरंगी भाग जैसे डायलॉग के साथ देश प्रेम की प्रस्तुतियां दी| अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, कार्यक्रम निर्देशक सुनीता चंसोरिया तथा जानकी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित है| भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा E Certificate दिए जाएंगे| प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीन पुरस्कार दिए जाएंगे|