
ग्रामीण जनों ने मिट्टी चावल व श्रीफल भेंट किया
धमतरी | जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ब्रजेश वाजपेई ,एल आर मगर व खेमेन्द्र साहू के निर्देशानुसार ग्राम भोथली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्राचार्य एस रामटेके ने कलश में मिट्टी व चावल डालकर शुभारंभ किया।
रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने गीत व नारा लगाते हुए पूरे ग्राम भोथली का भ्रमण किया गया। प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला हायर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 300 छात्र छात्राओं तथा 35 शिक्षक गणों ने रैली में भाग लिया ।पूरे ग्रामीण जनों ने तुलसी चावरा का पवित्र स्थान का मिट्टी ,चावल व श्रीफल भेंट किया। देश प्रेम, देश भक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए शपथ लिया गया। तथा वीरों की गाथा को बता कर नमन किया गया। बैंड बाजा के साथ कलश दीप तिरंगा लेकर ग्रामीण जनों माता बहनों पालकों ने खूब आशीर्वाद दिया। इस भव्य कार्यक्रम में राकेश साहू ,ललित नारायण, रेखा देहारी स्वाती सोरी ,दीप्ति शुक्ला ,गोपेश साहू, विनोद ध्रुव ,नीलकंठ बनपेला, संतोष सेन, संजय पाल आदि उपस्थित रहे |