धमतरी |
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल एसोसिएशन धमतरी द्वारा पी.पी.ई. किट सहित विभिन्न वस्तुएं दान स्वरूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे को भेंट किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इनमें पी.पी.ई. किट (पर्सनल प्रोटेक्शन किट) 20 नग, ट्रिपल लेयर मास्क 600 नग, 50 मिलीलीटर वाले सेनेटाइजर बाॅटल 25 नग शामिल हैं। इस अवसर पर मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य श्री अशोक टूम्बानी, श्री नीरज कुमार किरन,
श्री राजेश साहू, श्री मनीष चन्द्राकर, श्री विपुल महावर, श्री सतराम वसानी एवं श्री रेवती तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर डाॅ.तुर्रे ने मेडिकल एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि इस वैश्विक बीमारी से अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षा प्रदाय करने के लिए दो मीटर की दूरी (सोशल डिस्टेंस) एवं हैण्डवाॅश 20 सेकेण्ड तक का पालन जरूर करें