मेटाडोर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

131

गरियाबंद-रायपुर| नेशनल हाईवे में स्थित बाजघाटी मोड़ के निकट पेण्ड्रा रोड के पास एक तेज रफ्तार मेटाडोर की ठोकर से बाइक सवार बुर्जुग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि देवभोग से रायपुर आ रहे एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने सामने बाइक में चल रहे एक बुर्जुग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बुर्जुग के सिर पर गंभीर चोटें आने और भेजा बाहर निकल जाने के कारण  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके शरीर से हाथ-पैर की हड्डियां भी टूट गई थी। मेटाडोर के पीछे चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय नेताम अपने वाहन में चल रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया। चूंकि बुर्जुग जोहन वाल्मिकी परिचित का था, लिहाजा उसके परिजनों को भी फोन करके सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वाहन चालक नशे में धुत्त था, इसके चलते हादसा हुआ होगा। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।