मेघा स्कूल में मतदाता जागरूकता रंगोली एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

81

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता संबंधित विभिन्न पोस्टर पंपलेट एवं रंगोली के माध्यम तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई साथ ही जागो वोटर जागो थीम पर मोनो बनाकर हाई स्कूल प्रांगण में छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, जाए वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, युवा शक्ति के तीन है काम शिक्षा सेवा और मतदान l

वोट करें गर्व करें जागो वोटर जागो पोस्टर पंपलेट मोनू बना कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया lसंपूर्ण कार्यक्रम गतिविधि में प्राचार्य एसके साहू रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू स्कूल स्टाफ कीर्तिलता साहू अमितकंवर, प्रीतम साहू,भावना चावड़ा, दिलीप कुमार साहू ,टुकेश्वरी ,जयंत कुमार साहू किरण साहू दीपेश कोसरिया एन के बनपेला एवं सन गीता संगीता साहू पुष्प लता चंचल साहू दीप्ति पटेल प्रिया विश्वकर्मा ऐश्वर्या सत्यम राजेश गोवर्धन चिरौंजी एवं समस्त छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l