
आरंग । ग्राम चरौदा में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं नवीन प्राथमिक शाला और कैंपस में स्थित शासकीय पूर्व शाला चरौदा में तीनों मृत बच्चों के श्रद्धांजलि के लिए शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया |
जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने नम आंखों से मृत बच्चों को पुष्पांजलि अर्पित किया और मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिये।इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को सावधानी बरतते हुए सड़कों में आने-जाने तथा इस घटना से सबक लेने को कहा. आज स्कूल के सभी बच्चे काफी सहमें और घबराए नजर आए. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मृत बच्चों के परिजन के घर पहुंचकर ढांढस व सांत्वना दिए. बता दें कि मृत बच्चों में से केशर साहू कक्षा तीसरी ,हुल्लास साहू कक्षा पहली और प्रेयस साहू अन्य शाला में केजीटू में अध्ययन कर रहे थे।