मुस्लिम युवाओं की संस्था “उम्मीद” ने बांटे कंबल

143

धमतरी। मुस्लिम युवाओं की संस्था ‘उम्मीद’ ने शनिवार की रात्रि शहर में घूम घूम कर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। यह संस्था अपने आरंभ काल से ही जनहितकारी कार्यक्रमों में लगी हुई है। आने वाली ठंड की अधिकता को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने शहर में विचरण कर जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल वितरण किया। “उम्मीद” संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि फरवरी माह तक समय समय पर कंबल का वितरण करते रहेंगे। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर इश्तियाक रोकड़िया व जैनुद्दीन रिजवी और प्रोग्राम के डायरेक्टर हाजी निजाम गौस और खालिद निर्बान रहे।

कंबल वितरण के कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी हाजी इस्तियाक रोकड़िया, हाजी इरफान विरानी, जावेद राजा, नदीम फिरोज रिजवी, इरफान मेमन, मोहम्मद रजा खान , साजिद अनवर अधिवक्ता, अब्दुल राजिक, गुलाम जिलानी, जाहिद अहमद, निजाम गौस, जैनुद्दीन रिजवी, खालिद निर्बान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।