
सिंघोला ग्रामवासियों की पीड़ा सुनकर भावुक हुई विधायक
धमतरी | प्रकृति की गोद बसे दूरस्थ वनांचल निवासी ग्राम पंचायत कोरेगांव बी के आश्रित ग्राम सिंघोला जहां पर ना ही जाने का मार्ग है और ना ही पहुंचने का सुविधाजनक पुलपुलिया या रास्ता। अपनी विषम परिस्थिति से लड़कर नित प्रतिदिन अपनी मेहनत एवं लगन से कठोर परिश्रम करते हुए अपने जीवन को यापन समस्त ग्रामवासी कर रहे हैं। चिकित्सा, शिक्षा सुगम मार्ग जैसे मूलभूत सुविधाओं से दूर समस्त ग्रामीण अपनी व्यथा को सुनाने के लिए क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात करने की मांग कि, जिस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने डुबान क्षेत्र के दौरे पर वनांचल में अंतिम छोर में बसे ग्राम सिंघोला में पहुंच कर समस्त ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं से अवगत हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से गांव में आने के लिए ना ही सुगम मार्ग है और ना ही शिक्षा की व्यवस्था, शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां की छात्राओं को गंगरेल बांध के जलभराव होने कारण नाव से पार करते हुए ग्राम भिड़ावर जाना पड़ता है, तो वही पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जलभराव होने से अपनी घरेलू उपयोगी आवश्यक सामग्री को भी नाव के माध्यम से या पानी कम होने पर पानी में पैदल चलकर लाना पड़ता है, सभी ने अपनी पीड़ा को विधायक के सामने व्यक्त किए, जिसको सुनकर वहां की यथास्थिति को जान का विधायक भावुक हो गई एवं उन्होंने समस्त ग्रामीणों से कहा कि आप सभी निरंतर अपने जीवन में कठोर परिश्रम के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो हम सबके लिए वंदनीय हैं आप की मूलभूत सुविधाओं एंव दैनिक जीवन में आवश्यक सुविधाओं को जल्दी पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया है। साथ ही विधायक ने अपने विधानसभा दौरे के दौरान ग्राम बारगरी में वहां के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव के जन सुविधाओं के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा किए।
इस अवसर पर विधायक के साथ मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद खां, जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, जितेंद्र सिंहा, कोमल सार्वा, अनिश देवांगन, चैनसिंग, ओमप्रकाश पटेल, मनोज पटेल, रोहित कुमार, पूरणमल पटेल, शंकरलाल, पद्मनी बाई, गोदावरी बाई, उर्मिला बाई, सरिता बाई, परमानंद, उमेश्वरी पटेल, विशाल कुमार, सोहद्रा बाई, विभिन्न कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।