
मुमुक्षु बहन का समाजजनों द्वारा सम्मान किया जायेगा
धमतरी | मुमुक्षु बहन सुश्री सिद्धि जी नाहर सुपौत्री स्मृतिशेष जमुनालाल ताराबाई नाहर सुपुत्री श्रीमती ललितादेवी किशोर चंद नाहर का आज्ञापत्र व्यसन मुक्ति के प्रणेता परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के श्री चरणों में जयनगर (राजस्थान) में समर्पित हुआ। सुश्री सिद्धि जी नाहर का धमतरी आगमन कल शुक्रवार को प्रात: 9:00 हो रहा है।
इस उपलक्ष्य पर स्वागत जुलूस घड़ी चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार स्थानक भवन में पहुंचेगी स्वागत जुलूस में समाजजनों की उपस्थिति की अपील श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ धमतरी ने की है। ज्ञात हो कि श्री जी की दीक्षा परम पूज्य आचार्य भगवन् के मुखारविंद से उदयपुर में 3 अगस्त 2022 को संभावित है।